काेराेना से डरो ना, सतर्क रहो / भोपाल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ताकि संक्रमण को फैलने से पहले ही रोका जाए

कोरोना अलर्ट के बीच भोपाल हर स्तर पर एहतियात बरतने की कोशिश कर रहा है। परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। सरकारी दफ्तरों में उपस्थिति की अनिवार्यता शिथिल कर कर्मचारियों को एक दिन छोड़कर ऑफिस आने को कहा गया है। निजी कंपनियाें में जहां संंभव है घर से काम करने की सुविधा दी जा रही है ताकि लोग कम से कम बाहर निकलें। निगम ने गुरुवार को बस स्टॉप, बाजारों व दफ्तरों को सैनेटाइज भी किया। वहीं पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर कोरोना के संबंध में अपूर्ण और भ्रामक जानकारी न फैलाएं, और न ही ऐसी बातों पर ध्यान दें, खुद का ख्याल रखें।



शहरवासी पूरी तरह सतर्क


कोरोना के अलर्ट के बीच शहरवासी पूरी तरह सतर्क हैं। भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज कर रहे हैं।  शाम के वक्त जिन बाजारों में भीड़ लगी रहती थी। वहां अब जरूरी होने पर लोग पहुंच रहे हैं। गुरुवार को सोमवारा, चौक बाजार, बिट्‌टन् मार्केट, 10 नंबर मार्केट समेत अन्य बाजारों में भीड़ काफी  कम थी।  भोपाल स्टेशन पर भी रेलवेकर्मी ट्रेनों में हेंडल, पायदान, सीट कवर की धुलाई करते हुए।



इमरजेंसी में जरूरत पड़ने पर ईरान व सऊदी अरब में रह रहे भारतीयों को केंद्र सरकार शिफ्ट कर सकती है। इन्हें क्वारेंटाइन और आइसाेलेशन वार्ड में रखने काेलार में एडवांस मेडिकल काॅलेज एंड हाॅस्पिटल में 300 बेड और बैरागढ़ स्थित आर्मी हाॅस्पिटल में करीब 500 बेड का वार्ड एवं और स्क्रीनिंग सेंटर बनाया है। टीबी हाॅस्पिटल में 150 बेड का वार्ड बनाया है।


सड़कों पर फ्यूमीगेशन...बस स्टॉप पर दवाइयों का छिड़काव,  स्टैंड और सार्वजनिक स्थानों पर सतर्कता के बैनर-पोस्टर प्रमुख चाैक-चैराहाें, बाजारों, प्रमुख रास्ताें पर फ्यूमीगेशन किया जा रहा है। बस स्टॉप पर 6 स्प्रे मशीनें से एंटी वायरस दवाइयाें का छिड़काव कराया जा रहा है। सार्वजनिक स्थानों पर भी लोगों को सतर्क करने के लिए बैनर और पोस्टर लगाए जा रहे हैं।


दिल्ली से भोेपाल के बीच चार फ्लाइट कैंसिल की
गुरुवार को भी दिल्ली से भोपाल के बीच फ्लाइट्स को कैंसिल किया गया। स्पाइस जेट की दिल्ली मार्निंग फ्लाइट कैंसिल की गई।  एअर इंडिया की मार्निंग फ्लाइट को कैंसिल कर यात्रियों को बड़ौदा से यहां भेजी गई फ्लाइट से दिल्ली रवाना किया गया। इंडिगो ने दोपहर में आवागमन करने वाली दिल्ली फ्लाइट को 21 मार्च तक कैंसिल कर दिया। इंडिगो ने शाम को दिल्ली से आने-जाने वाली फ्लाइट को भी कैंसिल किया। 


चर्च में रविवार की प्रार्थना अनिवार्य नहीं, घर पर करें
कैथोलिक ईसाई समाज के अार्च बिशप ने सभी चर्च के लिए अादेश जारी कर दिया है कि चर्च में रविवार को होने वाली प्रार्थना की जाना अनिवार्य नहीं है। प्रोटेस्टेंट समुदाय के बैथलहम चर्च बरखेड़ी को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। यहां अब केवल कमेटी के लोग ही प्रार्थना करने पहुंचेंगे। अार्च बिशप डा. लियो कार्नेलियों ने बा-कायदा इसके लिए गाइड लाइन जारी की है। 12 अप्रैल को अायोजित  ईस्टर महोत्सव को रदद् कर दिया गया है।



Popular posts
मदद की गुहार / मॉरिशस में फंसे 200 से ज्यादा मेडिकल के छात्रों ने प्रधानमंत्री से मांगी मदद, बोले- न मास्क, न सैनेटाइजर और खाना भी खत्म
भोपाल / नाॅन एसी के नौ और एसी एंबुलेंस के 10 रु. प्रति किमी से ज्यादा नहीं ले पाएंगे संचालक, अस्पताल प्रबंधन ने की नई रेट लिस्ट
ग्राउंड रिपोर्ट / जीबी रोड की महिलाएं सियासी सरगर्मियों से बेखबर; कहा- सरकार से सरोकार नहीं, हम जिंदगी में खुश हैं, बस धंधा चलता रहे
भोपाल / स्मार्ट सिटी कंपनी ने बंद किए एरिया बेस्ड डेवलपमेंट परियोजना के सभी निर्माण कार्य