स्मार्ट सिटी कंपनी ने एरिया बेस्ड डेवलपमेंट (एबीडी) को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश के बाद निर्माण कार्य बंद कर दिए हैं। साथ ही एनजीटी से अपील की है कि कुछ परियोजनाओं पर कार्य बेसमेंट लेवल पर चल रहे हैं, जिन्हें जल्द पूरा किया जाना जरूरी है। बारिश शुरू होने पर इन कामों को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कार्य में देरी के चलते लागत में भी इजाफा हो जाएगा।
बारिश में पानी भरने से बन सकती है दुर्घटना की स्थिति
स्मार्ट सिटी कंपनी ने कहा है कि कमर्शियल काॅम्पलेक्स, दशहरा मैदान व हाट बजार जैसी परियोजनाएं 7 से 8 माह तक पिछड़ सकती हैं और लागत में भी इजाफा होने की संभावना है। एबीडी एरिया में रोड नेटवर्क बनाया जा रहा है, इसलिए कई जगह खुदाई की गई है। इनमें सुरक्षा की दृष्टि से बेरिकेट्स समेत अन्य उपाय किए हैं, लेकिन काम बंद होने से यह नागरिकों के लिए समस्या बन सकते है। बारिश में पानी भरने से दुर्घटना की स्थिति बन सकती है।