भोपाल / नाॅन एसी के नौ और एसी एंबुलेंस के 10 रु. प्रति किमी से ज्यादा नहीं ले पाएंगे संचालक, अस्पताल प्रबंधन ने की नई रेट लिस्ट

हमीदिया अस्पताल से एंबुलेंस का संचालन करने वाले अब अवैध वसूली नहीं कर पाएंगे। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने एंबुलेंस के लिए प्रति किलाेमीटर के हिसाब से दर तय कर दी है। इसके साथ ही रेट लिस्ट मल्टी लेबल पार्किंग के पास चस्पा कर दी गई है, जहां से एंबुलेंस का संचालन किया जाता है।
अस्पताल अधीक्षक डाॅ. एके श्रीवास्तव ने बताया कि शहर से बाहर जाने वाली नाॅन एसी एंबुलेंस के लिए नाै रुपए और एसी एंबुलेंस के लिए 10 प्रति किलाेमीटर दर तय की गई है। जबकि, शहर सीमा में जाने वाली नाॅन एसी एंबुलेंस के लिए 400 और एसी एंबुलेंस के लिए 600 रुपए तय किए गए हैं। एंबुलेंस संचालक अवैध वसूली नहीं करें, इसके लिए उन्हें रिकाॅर्ड रखने काे कहा गया है।
हो रही थी अवैध वसूली
दरअसल, अस्पताल से संचालित एंबुलेंस संचालकों द्वारा लाेगाें से अवैध वसूली की जा रही थी। एेसे ही एक मामले में एंबुलेंस संचालक ने रविवार काे साेहागपुर तक जाने के लिए पांच हजार रुपए की मांग की थी। जब परिजनाें ने इसका विराेध किया ताे एंबुलेंस संचालकाें ने परिजनाें के साथ मारपीट की थी। पुलिस के दखल के बाद मामला शांत हुअा था।



Popular posts
मदद की गुहार / मॉरिशस में फंसे 200 से ज्यादा मेडिकल के छात्रों ने प्रधानमंत्री से मांगी मदद, बोले- न मास्क, न सैनेटाइजर और खाना भी खत्म
ग्राउंड रिपोर्ट / जीबी रोड की महिलाएं सियासी सरगर्मियों से बेखबर; कहा- सरकार से सरोकार नहीं, हम जिंदगी में खुश हैं, बस धंधा चलता रहे
भोपाल / स्मार्ट सिटी कंपनी ने बंद किए एरिया बेस्ड डेवलपमेंट परियोजना के सभी निर्माण कार्य
काेराेना से डरो ना, सतर्क रहो / भोपाल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ताकि संक्रमण को फैलने से पहले ही रोका जाए